वरिष्ठ संवाददाता हिमांशु दीक्षित की खबर।
अलीपुर थाना बारा सगवर जनपद उन्नाव निवासी मायाराम ने बताया कि उसकी पत्नी रूपरानी का अवैध सम्बन्ध छेदी चमार पुत्र बिंदई निवासी तेजसिंह खेड़ा से है जो उसकी अनुपस्थिति में उसके घर बराबर आता जाता रहता है। मायाराम के पास जोत योग्य भूमि भी नहीं इसलिए वह बच्चों का पालन पोषण करने के लिऐ कानपुर,दिल्ली, चंडीगढ़ आदि जगहों में जाकर मजदूरी करता है। उसके दो पुत्र एक पुत्री है बड़ा बेटा और लड़की शादी योग्य है।
इस बार जब वो एक जुलाई 2024 को घर पहुंचा तो देखकर हतप्रभ रह गया छेदी उसके घर से निकल कर भागा जब वो अंदर पहुंचा तो पत्नी अपने अस्त व्यस्त कपड़े ठीक कर रही थी माया राम खुद शर्म से पानी पानी हो गया। माया राम ने किसी तरह खुद पर काबू पाया और बच्चों के लिऐ जो सामान लाया था उन्हें देने दूसरे घर जिसे मायाराम ने ही बनवाया है गया और बच्चो को सामान दी। 3 जुलाई को माया राम को वापिस जाना था तो उसने पत्नी से कहा जो एक किलो चांदी के गहने भगवंत नगर से बनवा कर लाया था और एक तोले की झुमकी, मेरे बैंक की पास बुक पेपर और पचास हज़ार रुपया जो दिया था रखने को कहा है लाओ। माया राम ने बताया इतना सुनते ही पत्नी रूपरानी और बड़े बेटे मुकेश ने मारना शुरू कर दिया।
वो अपना प्रार्थना पत्र भी लेकर गया बारा थाना लेकिन इन लोगों ने धमकी दी कि प्रार्थना पत्र वापिस ले लो नही और मारेंगे। तो मायाराम ने बताया कि मैं प्रार्थना पत्र वापिस ले आया। माया राम ने मुख्य मंत्री पोर्टल से पत्नी बेटे और पत्नी के प्रेमी के नाम शिकायत दर्ज की। उसे फोन कॉल द्वारा बारा सगवर थाना से सूचित किया गया कि आज थाने में उपस्थित होना है तो मायाराम आज बारा सगवर थाने पहुंचा। जिसे दो दिन बाद बुलाया गया है। मायाराम खुद के बनवाए दो दो घर होते हुए भी अपनी ही पत्नी अपने ही बेटे मुकेश से डर रहा। क्या इसीलिए एक पिता मेहनत करके एक पुत्र को पालता है।
पत्नी का भरण पोषण इसलिए करता है कि उसकी पत्नी की तरह वो दूसरे मर्द के साथ गुलछर्रे उड़ाए पति की अनुपस्थिति में। माया राम को निःसंदेह न्याय मिलना चाहिए। और इस उम्र मे छेदी और रूपरानी का प्यार निश्चित तौर पर अन्यायिक अवैध सम्बन्ध है। दोनों को अपने परिवार की मर्यादा को देखते हुए अब हर कार्य करें।
यह भी देखे https://youtu.be/wY7u60OhN80?si=Ae1-dPT9JOhNkrGc
यह भी पढ़े https://swatantramediabharat.com/8007/