ठाकुर धर्म सिंह बृजवासी की खास खबर।
बता दे की हॉकी इंडिया ने बुधवार को पेरिस ओलंपिक के लिए 16 सदस्यों की टीम के गठन की घोषणा कर दी है।
इस खेल में कप्तान के रूप में हरमन प्रीत को चुना गया है। और उपकप्तान की बात करे तो हार्दिक सिंह का नाम सामने आया है। इस खेल में पांच नए खिलाड़ियों का चयन हुआ है और बाकी के इससे पहले भी खेल चुके खिलाड़ी मौजूद होंगे। सूचना है की टीम में कुछ सेरियर खिलाड़ी भी सामिल होंगे।
विस्तार
हॉकी इंडिया ने बुधवार को पेरिस ओलंपिक के लिए 16 सदस्यों की टीम के गठन की घोषणा कर दी है।
इस खेल में कप्तान के रूप में हरमन प्रीत को चुना गया है। और उपकप्तान की बात करे तो हार्दिक सिंह का नाम सामने आया है। इस खेल में पांच नए खिलाड़ियों का चयन हुआ है और बाकी के इससे पहले भी खेल चुके खिलाड़ी मौजूद होंगे। सूचना है की टीम में कुछ सेरियर खिलाड़ी भी सामिल होंगे।
टोक्यो ओलंपिक 2020 की बात करे तो कांस्य पदक की विजेता भारतीय टीम को गत चैंपियन टीमें जैसे की बेल्जियम और अर्जेंटीना समेत आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सहित आयरलैंड के सामने पूल b रखने का फैसला किया गया है। बता दे की अंत तालिका में शीर्ष चार में जो टीम रहेंगी।
उन्हे क्वार्टर फ़ाइनल में मौका मिलेगा। सूचना के अनुसार बता दे की आजकल भारतीय खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक की तैयारी में बेंगलुरु के साई केंद्र में राष्ट्रीय शिविर में व्यस्त बताए जा रहे है। इस मैच में कप्तान हरमन प्रीत अभी तक में तीसरी बार हिस्सा ले चुके है। जिसमे अगर मनप्रीत और श्रीजेस की बात करे तो इनका यह चौथा मैच होगा।
पदार्पण करने वाले खिलाड़ी इस मैच में पांच नजर आएंगे जिनमे से सुखजीत सिंह और अभिषेक, सहित राजकुमार और संजय के साथ जर्मनप्रीत भी नजर आएंगे। इस मैच में वैकल्पित खिलाड़ियों में नीलकांत शर्मा का नाम उभर कर सामने आया है। दिलप्रीत सिंह को इस मैच में मौका नहीं मिल सका। बीरेंद्र लकड़ा इस मैच में नजर नहीं आएंगे सूचनाओं के मुताबिक यह सन्यास ले चुके है।
और सुरेंद्र कुमार की टीम से बाहर में गिनती है।
यह भी देखे।https://youtu.be/jKlfY7yGNaE?si=KBuiifPP9IsyvXlQ
यह भी पढ़े।https://swatantramediabharat.com/7339/