ठाकुर धर्म सिंह बृजवासी की खास खबर।
बता दे की कुलदीप यादव Kuldeep Yadav ने विराट कोहली वाला बदला ले ही लिया इस मैदान में, कुलदीप यादव के द्वारा Kuldeep Yadav तीन विकेट निकाले गए, जिनमे से एक विकेट तंजीद का भी रहा तंजिद बांग्लादेश ओपनर के रूप में जाने जाते है।
इसी बीच आपको बता दे की जब कुलदीप यादव Kuldeep Yadav ने तंजिद को आउट कर दिया उसके बाद कुलदीप यादव Kuldeep Yadav का जो सेलीब्रेसन रहा वह कुछ ही समय के अंदर वायरल होता दिखाई दिया।
विस्तार।
आपको बता दे की 2024 में चल रहे T 20 मैच में लगातार भारत को सफलताएं मिलती जा रही है, अब सुपर 8 के भी दो मैच पर भारत ने अपनी जीत की मुहर लगाकर यह जीत भी अपने नाम कर ली है।
बता दे की इस मैच में जब भारत ने बांग्लादेश को पचास रनो से हरा दिया तभी माहोल में गर्मी गर्मी देखने को मिली। इस मैच में बांग्लादेशी बोलर्स ने विकेट लेने के बाद जो सेलीब्रेसेन किया था उसका जवाब Kuldeep Yadav ने उसी अंदाज में दी डाला।
बता दे की कुलदीप यादव Kuldeep Yadav हमेशा ही मैदान में बहुत शांत स्वभाव के साथ नजर आते है, लेकिन इस बार ऐसा नही देखने को मिला। बता दे की तंजिद हसन और कुलदीप यादव Kuldeep Yadav के बीच इस मैच में निकझोक भी सामने आई है।
अगर भारत के प्रदर्शन की बात करे तो इस मैच में भारत ने फस्ट नंबर पर बैटिंग करते हुए बीस ओवर में 196 रन बना डाले। इसके करते जवाब की आकांक्षा लिए बांग्लादेश टीम ने भारत के खिलाफ नौ ओवर में 64 रन ही बना सकी, बता दे इस दौरान बांग्लादेश का एक विकेट भी गिर चुका था।
इन नौ ओवर में कुलदीप यादव Kuldeep Yadav ने मात्र एक ओवर ही फेंका था, बता दे की कुलदीप यादव Kuldeep Yadav ने अपने एक ओवर में मात्र बांग्लादेश टीम को 3 रन ही दिए। इसके बाद दूसरे ओवर के लिए आगे आए कुलदीप यादव Kuldeep Yadav दूसरे ओवर ने भी रहा कुलदीप यादव Kuldeep Yadav का शानदार प्रदर्शन।
बता दे की इस ओवर की तीन बोल में बांग्लादेश को मिले मात्र दो रन, चौथी गेंद के आते ही तंजिद की कुछ समझ में आता इससे पहले ही गेंद पैड से जा टकराई और अंपायर ने इशारा कर दिया, अंपायर का इशारा पाते ही कुलदीप यादव Kuldeep Yadav उसी अंदाज में सेलिब्रेशन के साथ तंजिद की ओर बढ़ते दिखे।
बता दे की इस बार तंजीद को लगा की अंपायर ने इशारा गलत किया है जिसे लेकर तंजीद और कुलदीप यादव Kuldeep Yadav के बीच कुछ नोकझोक भी हुई लेकिन फैसला पलटा नही तंजूद आउट करार ही दिए गए।
यह भी देखे।https://www.youtube.com/live/J0N45vWblIM?si=-EKk26cSykMwj9uY
यह भी पढ़े।https://swatantramediabharat.com/7172/