पीएम मोदी ने नीले कलर की जाकेट पहन कर ली प्रधानमंत्री पद की सपथ, जाने क्या है इसका मुख्य कारण।
ठाकुर धर्म सिंह बृजवासी की खास खबर।
विस्तार।
बता दे कि कल 9 जून 2024 को राष्ट्रपति भवन में शपथ समारोह कब हो गए आयोजन हुआ था। जिसमें नरेंद्र मोदी ने भारत के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की शपथ ली। और इसी के साथ 71 अन्य मंत्रियों ने भी अपने पद की शपथ ली। इस शपथ समारोह के दौरान नरेंद्र मोदी नीली जैकेट में नजर आऐ। जबकि पिछले दो बार हुए शपथ ग्रहण समारोह में ऐसा देखने को नहीं मिला पिछली दो बार पीएम मोदी अन्य दूसरे कलर की जैकेट में नजर आए थे।
लेकिन इस बार पीएम मोदी ने नीली कलर की जैकेट को शपथ ग्रहण समारोह में पहनने का फैसला क्यों लिया। क्या है इसका मुख्य कारण आज इस पर हम विस्तार से चर्चा करने वाले हैं। अगर हम ज्योतिष शास्त्र की माने तो नीला रंग का एक ऐसा रंग है जो शक्तिशाली और प्रभावशाली माना जाता है।
नीले रंग के बारे में और भी ज्योतिष शास्त्र में बहुत कुछ बताया जाता है जैसे की इस रंग को शांति एवम संतुलन देने वाला रंग भी कहा जाता है । अब हम बात करेंगे उस समय की जब पीएम मोदी ने पहली बार प्रधान मंत्री पद की सपथ ली थी यह बात सन 2014 की है बता दे की उस समय नरेंद्र मोदी ने ब्राउन रंग की जाकेट ने नजर आए थे। अब बता दे की ब्राउन रंग में ऐसी क्या खासियत थी जो नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण के समय इसी रंग को चुना था। ब्राउन रंग की कुछ खास महत्व है जिन पर हम विस्तार से चर्चा करेंगे बता दे की ब्राउन रंग अच्छे व्यावहारिक स्वभाव को लेकर बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है इस रंग की की ऐसे लोग अपनी सर जमी से बहुत लगाव रखते है। इन लोगो पर भरोसा रखा जा सकता है। https://youtu.be/lGRam8FBzJY?si=tNEZcUDfeJqbiWJZ
बता दे की इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने 2019 के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नरेंद्र मोदी ग्रे कलर की जाकेट में नजर आए थे। बता दे की इसके साथ में नरेंद्र मोदी ने सफेद कुर्ता और ग्रे कलर की जैकेट के साथ शपथ ग्रहण समारोह में दिखे थे। यह भी देखे.https://swatantramediabharat.com/7081/