विस्तार।
आजकल बढ़ती गर्मी से हर जगह लोग परेशान नजर आ रहे है, सबका बस एक ही कहना है की गर्मी के बढ़ जाने से बहुत दिक्कत उत्पन्न हो रही है, चिलमिलाती धूप में निकालिए तो ऐसा प्रतीत होता है की मानो आसमान से आग के गोले बरस रहे हो। ऐसे में अगर कही कोई खूबसूरत जगह मिल जाए जहां गर्मी से राहत हो तो वह किसी स्वर्ग से कम नहीं लगती हां आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे जहां गर्मी न के समान है, अगर आप पैसे खर्च करने में सक्षम है तब तो आप गर्मी राहत जगहों के ट्रेवल्स कर कर सकते है जिसमे जम्मू काश्मीर जैसी अन्य कई जगह शामिल है, पर आज हम बात करेंगे जो की करीब ही है अगर आप दिल्ली में रहते है या दिल्ली के आस पास रहते है तो ये बेहद खूबसूरत जगह समझे आप के लिए है। बता दे की इन जगहों पर अगर आप राजधानी के करीब रहते है तो आपका पैसा और वक्त दोनो ही कम लगेगा, और आप इस खूबसूरत जगहों का लुत्फ उठा सकते है।
ऐसी खूबसूरत जगहों में सामिल है नैनीताल हां सही सुना नैनीताल एक ऐसी खूबसूरत जगह है, जहां गर्मी का प्रकोप बहुत ही कम पाया जाता है, बता दे की नैनीताल दिल्ली से बहुत ज्यादा दूर भी नही है यह सफर अगर आप दिल्ली से तय करते है तो आपको लगभग 7 घंटे का सफर तय करना पड़ेगा, जिसका किराया भी कुछ विशेष नहीं होगा। नैनीताल का सफर आप निजी वाहन से भी तय कर सकते है, लेकिन अगर आपके पास पैसा का आभाव है और आप काम बजट ने जाना चाहते है तो आप ऐसे में बस या ट्रेन के सफर का सहारा ले सकते है। बता दे की अगर आप दिल्ली से सफर तय करने वाले है तो आपके लिए रानीखेत एक्सप्रेस बढ़िया साबित हो सकती है, जिसका किराया लगभग दो सौ रुपए आएगा, आओ दिल्ली से काठगोदाम की टिकट लेकर काठगोदाम तक दो सौ रुपए में सफर कर सकते है और काठगोदाम से 100 रुपए किराया देकर बस के सफर से नैनीताल तक का सफर कर सकते है। अब बात करेंगे अगर आप नैनीताल में रुक कर कुछ समय बिताना चाहते है तो यहां आपको रूम भी कम बजट में मिल जायेंगे। अगर आप हॉस्टल में रहना चाहे तो आपको रात भर के लिए 200 रुपए में हो जायेगा, यही अगर आप होटल में रूम लेते है तो लगभग पांच सौ रुपए में रूम मिल जाता है। अब बात कर लेते है नैनीताल में गर्मी की तो बता दे की यहां गर्मियों के सीजन में टंप रेचर 18 से 20 डिग्री सेल्सियस पाया जाता है।