Home » लाइफस्टाइल » Bajaj CNG bick अब इंतजार की घड़ी हुई समाप्त बजाज CNG बाइक अब दौड़ेगी रोड़ों पर।

Bajaj CNG bick अब इंतजार की घड़ी हुई समाप्त बजाज CNG बाइक अब दौड़ेगी रोड़ों पर।

453 Views

विस्तार।

बजाज एक ऐसी कंपनी जिसकी अगर बाइक की बात हो तो माइलेज और डिजाइन के लिए जानी जाने वाली कंपनियों में एक है, बजाज की बाइको के तरह तरह के मॉडल आज रोड़ों पर गर्दा उड़ा रहे है, ऐसे में सोशल मीडिया पर बहुत बार बजाज CNG बाइक लॉन्चिंग को लेकर बाते सामने आती रहती है, जिसमें बता दे की बजाज की CNG बाइक 2025 में लॉन्च होनी थी, पर अब ऐसा नही होगा,
बजाज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने बताया कि बाइक बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है, और 2024 में ही जल्द से जल्द लॉन्च करने की तैयारी चल रही है,
प्रोडक्सन टीम को इस बाइक से उम्मीद है की इसकी बुकिंग भी मार्केट में बहुत मिलेगी, इसलिए प्रोडक्शन टीम लॉन्च करने में थोड़ा समय ले रही है,
और अगर इसके मार्केट प्राइस की बात करे तो अभी तक जो पता चल पाया है की इसमें दो तरह की बाइक लॉन्च की जायेंगी,
एक 110 सीसी बाइक होगी जिसकी मार्केट कीमत समथिंग 60000 होगी, और दूसरी बाइक 125 सीसी होगी जिसकी कीमत 80000 के समथिंग होगी।
मैनेजिंग डायरेक्टर ने साथ में यह भी बताया कि इस बाइक का माइलेज पेट्रोल बाइक से अधिक होगा, पर इस पर अभी तक माइलेज को लेकर कोई स्पष्ट बात नही कही गई, न ही कही पे ये बताया गया है की उनकी यह बिक एक किलो सीएनजी में कितने किलोमीटर चल सकेगी, लेकिन लोगो के कुछ आंकड़े उभर कर सामने आ रहे है जिनसे कुछ हद तक अनुमान लगाया जा सकता है की इस बाइक का माइलेज क्या होगा, अभी तक में जितने भी सीएनजी गाडियां मार्केट में आई है सब की सब पेट्रोल/डीजल के अकॉर्डिंग सीएनजी में अच्छा एवरेज दे रही है, तो इससे ये तो साफ होता है की यह बिक 110CC इंजन की जो बाइक एक लीटर पेट्रोल में जो एवरेज देती थी उससे ज्यादा एवरेज एक किलो सीएनजी में ये बाइक देने वाली है।

 

 

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This