हिमांशु दीक्षित की रिपोर्ट
लखनऊ नवयुग धरोहर धरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक संस्थान द्वारा प्रस्तुत ” मैं भी हुनरबाज” का आयोजन लखनऊ नोबल अकादमी में संपन्न हुआ जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत लखनऊ नोबेल अकादमी की प्रधानाचार्या स्वाती जी तथा नवयुग धरोहर धरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक संस्थान के प्रबंधक अशोक कुमार यादव जी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया साथ ही रजत पी.जी.कॉलेज की छात्रा सुहाना पाण्डेय ने गणेश वंदना पर अपनी प्रस्तुति दी
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा विजेताओं को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा विद्यालय के समस्त शिक्षकों को अंग वस्त्र सम्मानित किया व विद्यालय को प्रमाण पत्र प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया
इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक ने संबोधित करते हुए कहा “नवयुग धरोहर धरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक संस्थान उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में विद्यालयों/कालेजों के संयोजन से ‘मैं भी हुनरबाज’ का आयोजन कर रहा है जो प्रदेश के हुनरबाजों को अपना हुनर को सम्पूर्ण विश्व को दिखाने के लिए एक बेहतर मंच है जहां वे अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकते हैं।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष देवेश मिश्रा, संयोजिका शिवानी श्रीवास्तव जी तथा लखनऊ नोबेल एकेडमी के समस्त शिक्षक, एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।
यह भी देखेhttps://youtu.be/8DKyqQDKgXY?si=eDIE0FsvraESygFK
यह भी पढ़े https://swatantramediabharat.com/7949/