December 23, 2024 4:38 pm

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » एक बार फिर उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच में भेड़िए का आतंक, ग्रामीण लोगों में दहशत का माहौल छाया हुआ है।  2024

एक बार फिर उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच में भेड़िए का आतंक, ग्रामीण लोगों में दहशत का माहौल छाया हुआ है।  2024

249 Views

एक बार फिर उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच में भेड़िए का आतंक, ग्रामीण लोगों में दहशत का माहौल छाया हुआ है।

ठाकुर धर्म सिंह बृजवासी की खास खबर। 

ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिला बहराइच(Bahraich) में भेड़िए का आतंक एक बार फिर तेजी से सक्रिय हो गया है। आज से ठीक 14 दिन तक हमले की कोई खबर सामने नहीं आई थी लेकिन अब एक बार फिर भेड़िए (wolf) का आतंक बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है।

विस्तार(explanation) 

पिछले 2 महीने से बहराइच जिले के लगभग 50 गांव के लोग भेड़िए के आतंक से घिरे हुए हैं। इन दो महीना में भेड़िए के हमले से 8 बच्चे और दो महिलाओं की मृत्यु (death)हो चुकी है और लगभग 54 लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। वन विभाग के अधिकारी जोरो शोरो से भेड़िए को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि वह अभी तक पांच भेड़िए (five wolf) को पकड़ने में सफलता भी हासिल कर चुके हैं। इन पांचो भेड़िए में से दो को गोरखपुर और दो को लखनऊ के चिड़ियाघर (bird house) में छोड़ा गया है और एक भेड़िए की मौत हो गई है।

एक भेड़िए का सक्रिय और बताया जा रहा है। वह भेड़िए वन विभाग (forest department) के ड्रोन कैमरे में देखा गया है जिससे वन विभाग के अधिकारियों को पता चला है कि वह भेड़िया लंगड़ा है। अभी एक भेड़िए का पकड़ा जाना बाकी है। ग्रामीण (villagers) क्षेत्र के लोगों का कहना है कि महसी (mahashi) क्षेत्र में एक से ज्यादा भेड़ियों का आतंक है।

एक बार फिर उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच में भेड़िए का आतंक
एक बार फिर उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच में भेड़िए का आतंक

गांव खुर्द के रहने वाले आयुष (Ayush) पिता का नाम रमेश (Ramesh) उम्र 6 महीना, आयुष अपनी मां फूलमती(mother fullMati) के साथ तीन दिन पहले अपने नानी के घर घूमने के लिए आया हुआ था। गांव वालो का कहना है कि वीरवार की रात फूलमती अपने पुत्र के साथ बाहर सोई हुई थी तभी एक जंगली जानवर आया और आयुष (Ayush)को अपनी तरफ खींचने लगा तभी फूलमती की नींद खुल गई और वह आयुष को अपनी तरफ खींचने लगी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। चीख पुकार सुनकर आसपास के सभी लोग एकत्रित हो गए लोगों का जमावड़ा देखकर जंगली जानवर (wild animal) रफू चक्कर हो गया।

छह माह का आयुष गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है। वही भेड़िए ने मौका देखकर दूसरे गांव में ममता (Mamta) पिता का नाम तीरथ (Tirath)उम्र 5 साल जो कि अपनी बड़ी बहन के साथ सोई हुई थी। लगभग रात के तीन बजे भेड़िए ने बच्ची पर हमला कर दिया।शोर मचाने पर परिजन जाग गए जैसे ही भेड़िए को परिजनो की जागने की आहट मिली भेड़िया तुरंत बच्ची को वहीं छोड़कर भाग गया। बच्ची गंभीर रूप से घायल है। दोनों बच्चों की हालत गंभीर होने से बच्चो के परिवार वालों ने मेडिकल कॉलेज (medical College) में भर्ती करवाया है।

बीते रात (last night)में एक बार फिर भेड़िए की हमले से ग्रामीण लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। 14 दिन से भेड़िए (wolf) के हमले की कोई खबर सामने न आने से ग्रामीण लोग अपना सामान्य जीवन (normal life)व्यतीत करने लगे थे। लेकिन एक बार फिर दो मासूम बच्चों पर भेड़िए ने हमला किया। इस हमले से लोगों के अंदर भेड़िया का डर एक बार फिर बन गया। बगल के गांव सिसैया (shisousya)के रहने वाले मोहम्मद साकिब (Mohammed Saqib) ने बताया की हमला होने की खबर जैसे ही मिली मौके पर तुरंत हम लोग पहुंचे। अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि बच्चों पर हमला करने वाला भेड़िया ही है, या अन्य कोई दूसरा जानवर।

यह भी देखे।https://youtu.be/WKSZMm7XSqg?si=BHrGP6k2AYuAD4Muhttps://youtu.be/WKSZMm7XSqg?si=BHrGP6k2AYuAD4Mu

यह भी पढ़े।https://swatantramediabharat.com/7949/

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This