ठाकुर धर्म सिंह बृजवासी की खास खबर।
ब्रेकिंग न्यूज़ आगरा।Breaking News Agra
Agra आगरा में लगातार कई दिनों से बारिश का सिलसिला continue जारी है जिस कारण हाईवे सड़क मार्ग पर पूरा जल भराव की स्थिति condition बन गई है। लगातार कई घंटो से बारिश होने की वजह से सड़कों पर छाती chest तक पानी भर गया है।
सड़कों पर पानी भर जाने से वाहन भी पानी में फंसे हुए हैं और खराब भी हो गए हैं काफी घंटो से पानी में वाहन खड़े करने से, सड़कों पर लंबा जाम long traffic लगा हुआ दिखाई दे रहा है। कई दो पहिया वाहन तो डूबते हुए नजर आ रहे हैं बारिश के पानी में, डूबे हुए वाहनों और उनके मालिकों owners को बहुत ही मुश्किल difficult से उनको बारिश के पानी से बाहर निकला गया। एनएचएआई National health insurance की टीम पानी के निकासी के व्यवस्था में भी असफल हो गई।
विस्तार। explanation
Agra आगरा में लगातार कई दिनों से बारिश होने के कारण जहां देखो वहां जल भराव हो गया है लोगों का आना जाना मुश्किल difficult हो गया है सड़कों पर पूरा पानी भर जाने से दो पहिया वाहन तो पानी में डूबते हुए सड़क मार्ग पर नजर आ रहे हैं। बारिश के कारण सिकंदरा से रुनकता तक हालत बहुत बेकार है।
दक्षिणांचल, पेट्रोल पंप, शेर जंग बाबा दरगाह, रुनकत और अन्य कई जगहों पर पानी भर गया है। इन जगहों पर ढलान होने के चलते छाती तक बारिश का पानी भर गया है। जल भराव में दो पहिया वाहन डूबते हुए नजर आ रहे हैं और अन्य गाड़ियों के इंजन में पानी घुस जाने के कारण वह भी खराब हो गई है और पानी में ही बंद हो गई है। वाहनों को बाहर निकालने के लिए कई लोग धक्का लगाते हुए नजर आए।
कैलाश Kailash गांव के रहने वाले दिनेश कुमार ने बताया लगातार बारिश होने के चलते हाईवे पर पूरा पानी भर गया है। और उनकी बाइक पानी में डूबने के कारण खराब हो गई है। लगभग बारिश में मेरी बाइक पूरी डूब गई है।
विकास कॉलोनी Vikas Colony के रहने वाले राहुल ने भी बताया कि वह अपनी कार से फरह के लिए घर से निकले थे लेकिन सड़कों पर पानी भरने के कारण मेरी कार फस गई है। कई लोगों से मदद मांग कर धक्का लगवा कर कार को बाहर निकालने की भी कोशिश की। लेकिन पानी में ज्यादा देर गाड़ी खड़ी थी और इंजन engine तक पानी चला गया जिस कारण वह पानी में ही बंद पड़ गई इसलिए कार को बाहर निकालने के लिए मुझे बुलडोजर bulldozer की सहायता help लेनी पडी।
जल भरा होने से सड़कों में पूरा पानी भरा हुआ है और गड्ढे नजर नहीं आ रहे जिस कारण आने जाने वाले लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है और साथ ही कई हादसे होने की भी खबर सामने आ रही है।
बिजली गिरने से एक युवक की मौत।
बिजली गिरने से ग्राम जगराजपुर jagrajpur का रहने वाला एक लडका नीतेश Nitish urf Shani उर्फ सनी पिता का नाम राजेश कुमार के बेटे की मौत हो गई है। नितेश अपने मामा जी किताब सिंह kitab Singh के घर पर रहकर पढ़ाई study किया करता था। पिछले शनिवार को बिजली गिरने से उसकी मौत death हो गई। सरकार की तरफ से नितेश के परिवार वालों को चार लाख का मुआवजा दिया गया, इस मामले पर एसडीएम sdm Sub Divisional Magistrate ने कहा कि मृतक नितेश के परिजनों को प्रदेश सरकार ने चार लाख रुपए देकर सहायता प्रदान की है।
यह भी देखे,https://youtu.be/T4CLp5koyEE?si=rwik3hQPjYS5Xd-E
यह भी पढ़े,https://swatantramediabharat.com/7862/