नागपाल शर्मा की खास खबर।
ब्रेकिंग न्यूज राजगढ़। विस्तार।
Machadi alwar: राजगढ़ -कस्बे के रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर पर गणेश जन्मोत्सव Ganesh janmotsav के अवसर पर शनिवार को भराभर का मेला आयोजित हुआ। रिद्धि सिद्धि विनायक श्री गणेश जी महाराज ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित त्रिलोक शर्मा व बसंत गुप्ता ने बताया कि प्रात 4:00 बजे गणेश जी महाराज का भव्य श्रंगार कर नयनाभिराम झांकी सजाई गई। इसके बाद दोपहर 12:00 बजे भव्य आरती का आयोजन हुआ।
कस्बे के गंगाबाग से देर शाम गणेश जी महाराज की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर गणेश जी महाराज की प्रतिमा को भव्य रथ पर विराजमान कर महंत प्रकाश दास महाराज,भाजपा विधायक उम्मीदवार बन्नाराम मीणा व धमरेड गांव के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के डॉ. रोहित गोयल Dr Rohit Goyal ने पूजा अर्चना कर हरि झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया।
शोभायात्रा के बांम्बे नासिक ताशा,बैंड आकर्षक झांकियां अघोरी झांकी मार्शल आर्ट्स अलवर की और से हैरतंगेज करतब आकर्षक रहे। शोभा यात्रा क्षेत्र के ठिकाना गंगा बाग से शुरू हुई और मेला का चौराहा,सराय बाजार,गोल सर्कल चौपड़ बाजार सहित प्रमुख मार्गो से होते हुए गणेश पोल पहुंची। मार्ग में जगह-जगह गणेश जी महाराज की आरती कर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। शोभा यात्रा के गणेश पोल पहुंचते ही भराभर का मेला आयोजित हुआ।
गणेश जी महाराज की महाआरती कर एक लाख 11हजार देसी घी के बने मोदको का प्रशाद चढ़ा कर श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। 17 सितंबर की दोपहर 3:15 बजे झरना स्थल पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। वही दूसरी ओर कस्बे के भवानी सहाय चौक स्थित बड़ा गणपति जी के मंदिर पर गणेश जी महाराज की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार कर आकर्षक झांकी सजाई गई।
पुजारी फूलचंद रावत ने बताया कि करीब 200 किलो के मोदक का प्रसाद चढ़ा कर वितरित किया गया शाम को महा आरती का आयोजन किया गया। कस्बे के समीपवर्ती माचाड़ी कस्बे व थौसडी गांव में गणेश प्रतिमा का भव्य श्रृंगार कर आकर्षक झांकी सजाई गई उसके बाद महाआरती कर मोदक का प्रसाद वितरण किया गया।
नंगेश्वर धाम आश्रम के श्रीमंहत माधव दास महाराज ने मीडिया कर्मी नागपाल शर्मा को बताया कि मंदिर में गणेश प्रतिमा की स्थापना के बाद पहली बार पहली गणेश चतुर्थी से पहले श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा और गणेश चतुर्थी Ganesh chaturthi के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। उन्होंने बताया कि ऐसा लग रहा था जैसे कोई मेला भर रहा है।
अगली गणेश चतुर्थी पर माचाड़ी कस्बे में चमत्कारी गणेश जी महाराज के मेले का आयोजन किया जाएगा। माचाड़ी कस्बे में अबकी बार गणेश चतुर्थी पर महुआ मुंडावर,हिंडौन,दौसा, अलवर,जयपुर बांदीकुई तथा आस-पास के क्षेत्र के लोग दर्शनों के लिए गणेश मंदिर पर उमड़े। भारी भीड़ होने के बावजूद चमत्कारी गणेश महाराज के लोगों ने दर्शन मत्था टेका और प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद लिया।
यह भी देखे,https://youtu.be/LWhAilK5id4?si=fxdWGk3IIcpUPGYH
यह भी पढ़े,https://swatantramediabharat.com/8063/