ठाकुर धर्म सिंह बृजवासी की खास खबर।
ब्रेकिंग न्यूज़ वाराणसी।
Breaking news Varanasi
काशी से देवघर Kashi to Deoghar तक सफर करने वाले यात्रियों traveller के लिए एक राहत भरी खबर है। कैंट स्टेशन cantt station पर खड़ी की गई है नई ट्रेन वंदे भारत, 15 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी pradhanmantri Shri Narendra Modi वंदे भारत ट्रेन vande Bharat train को दिखा सकते हैं हरी झंडी।
विस्तार।
explanation
काशी विश्वनाथ Kashi Vishwanath और बैद्यनाथ धाम vaidyanath dham के यात्री नई ट्रेन वंदे भारत new train vande Bharat में कर सकते हैं सफर travel, यह ट्रेन कैंट स्टेशन गूलर यार्ड gular yards में खड़ी की गई है। इस नई ट्रेन वंदे भारत में आठ कोच बने हुए हैं। भारत के प्रधानमंत्री India’s pm श्री नरेंद्र मोदी Narendra Modi 15 सितंबर को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। गुरुवार या शुक्रवार Thursday and Friday को देवघर के लिए नई ट्रेन रवाना होगी।
रेलवे स्टेशन अधिकारियों के मुताबिक according भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दो और नई वंदे भारत ट्रेनों two new train bande Bharat के साथ इस वंदे भारत ट्रेन को 15 सितंबर को वाराणसी Varanasi के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कैंट स्टेशन के डायरेक्टर cantt station director गौरव जी ने कहा की फिलहाल अभी कोई शेड्यूल schedule continue जारी नहीं किया गया है।
वैष्णो देवी के लिए कौन-कौन सी ट्रेनें….
रेलवे अधिकारियों railway officer ने कटरा से वाराणसी Katra to Varanasi के बीच एक नई ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 6 अक्टूबर से चालू होकर 19 नवंबर तक चलेगी। इस विशेष ट्रेन special train का नाम रहेगा, श्री माता वैष्णो देवी Shri Mata Vaishno Devi Varanasi कटरा-वाराणसी और ट्रेन का नंबर 04624 रहेगा। यह ट्रेन हर रविवार को वैष्णो देवी के कटरा से लेकर जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर, अंबाला, सहारनपुर होते हुए अगले दिन वाराणसी पहुंचेगी। यह ट्रेन रात के 11:45 पर कटरा से वाराणसी के लिए रवाना होगी।
वाराणसी से वापसी का शेड्यूल..
वाराणसी से वापसी में ट्रेन का नंबर 04523 रहेगा। 8 अक्टूबर से 19 नवंबर तक यह ट्रेन हर मंगलवार every Tuesday को वाराणसी से सुबह 5:30 पर रवाना होगी। और उसके अगले दिन 11:25 पर श्री माता वैष्णो देवी Mata Vaishno Devi कटरा पहुंचाने का समय रहेगा।
यह भी देखे,https://youtu.be/D5N8LAxtXqo?si=brWmJjsohky1vmm2
यह भी पढ़े,https://swatantramediabharat.com/8049/