ठाकुर धर्म सिंह बृजवासी की खास खबर।
ब्रेकिंग न्यूज़ वाराणसी।
Varanasi
वाराणसी Varanasi में डेंगू dengue के खतरे danger का असर दिखने लगा है दो महिलाएं डेंगू पॉजिटिव dengue positive मिली है। जिनका फिलहाल अभी इलाज चल रहा है। डेंगू एक प्रकार की बहुत ही घातक very dangerous बीमारी है।
विस्तार।
explanation
मौसम season में दिन पर दिन बदलाव change आ रहा है कभी बारिश तो कभी गर्मी से बुरा हाल इस बदलाव के साथ मच्छरों mosquito का प्रकोप outbreak दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है कल यानि सोमवार को दो महिलाओं समेत एक और लोगों में डेंगू की पुष्टि dengue positive हुई है और यह तीनों मरीज ग्रामीण villager क्षेत्र के रहने वाले हैं दो मरीज विद्यापीठ ब्लॉक और एक मरीज चिरई गांव ब्लॉक से है। इसी के साथ आपको बता दें वाराणसी Varanasi में इस साल डेंगू के मरीजों dengues patient की संख्या 23 हो गई है।
जून से सितंबर June to September तक तो बारिश होने की वजह से जगह-जगह पर जल भराव की समस्या पैदा हो जाती है कीड़े मकोड़े और मच्छरों insects and mosquitoes का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है सोमवार को स्वस्थ विभाग health team की ओर से 632 घरों में अभियान चला कर घर के हर सदस्य की जांच की गई। मलेरिया डेंगू malaria and dengue अक्सर बारिश के मौसम में ही यह बीमारियां ज्यादा उत्पन्न होती हैं।
अगर किसी जगह पर पानी काफी दिन से इकट्ठा है उसको साफ clean नहीं किया जा रहा इस कारण भी उस जगह पर मच्छर mosquito अधिक मात्रा में उत्पन्न होते हैं और वह काफी जहरीले होते हैं जो कि लोगों को काटने के बाद 5 से 6 दिन में डेंगू जैसी बीमारी हो जाती है।
स्वास्थ्य विभाग health team के जिला अधिकारी पांडे जी ने कहा कि इस दौरान तीन घरों में हमें लार्वा मिलने पर नोटिस भी जारी किया है और साफ सफाई neat and clean का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है कई लोग ऐसे होते हैं जो साफ सफाई में बिल्कुल ध्यान नहीं देते और इन मौसमों seasons में आपको साफ सफाई कर विशेष ध्यान देना चाहिए। क्योंकि जैसे हमने आपको बताया कि यह बीमारियां जैसे डेंगू मलेरिया dengue malaria और अन्य बीमारियां यह सब गंदगी के कारण भी ज्यादा पैदा होती है इसलिए अगर आपको स्वस्थ healthy रहना है तो सबसे पहले आपके घर की सफाई जरूरी है उसके बाद शरीर की सफाई जरूरी है।
सूत्रों के अनुसार काशी विद्यापीठ ब्लाक Kashi Vidyapeeth block में एक 51 साल के पुरुष और मेवाड़ ब्लॉक mewad block में 61 वर्ष की महिला में डेंगू पॉजीटिव पाया गया है।
इसी के साथ चिरईगांव chirgeigaon की रहने वाली 37 साल की महिला भी शंका doubt में पाई गई है। संक्रमितो के घरों के आसपास साफ सफाई करवाया गया और एंटी लार्वा anti larva का छिड़काव करवाने का सुझाव adviseभी दिया। परिवार के बाकी सदस्य family member को भी डेंगू की जांच करवाने की सलाह दी गई है।
डेंगू एक वायरल बीमारी है dengue is a viral Disease जो एडेज मच्छरों के Aedes mosquitoes काटने से होती है। आम तौर पर इन मच्छरों के काटने के बाद 5 से 6 दिन के बाद डेंगू के लक्षण दिखने लगते हैं।
तेज बुखार सिर में दर्द हाथ पैर के जोड़ों में दर्द उल्टी होना सांस लेने में कठिनाई आना खुजली होना शरीर में दर्द होना High fever, headache, pain in the joints of hands and feet, vomiting, difficulty in breathing, itching, body ache यह सभी डेंगू के लक्षण है इनमें से अगर आपको कोई भी चीज रेगुलर regular तीन-चार दिन से हो रही है तो आप तुरंत डॉक्टर के पास जाइए और उनसे कंसल्ट कीजिए। तीन-चार दिन में नॉर्मली डेंगू normally dengue की शुरुआत होती है अगर आप सही टाइम पर डॉक्टर doctor के पास चले जाएंगे तो आप इस बीमारी से बच सकते हैं। और अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो अपने खान-पान पर ध्यान दें और अपने घर की रसोइयों kitchen में सफाई रखें पूरे घर में सफाई का विशेष ध्यान रखें तभी आप सुरक्षित safe रह सकते हैं।
यह भी देखे,https://youtube.com/shorts/X66KwIlZ4ZA?si=-1MeSlOccTqK5MIL
यह भी पढ़े,https://swatantramediabharat.com/8037/