December 23, 2024 4:16 pm

Home » धर्म » Janmashtmi जन्माष्टमी पर वृंदावन पहुंचे सीएम योगी, cm yogi 2024

Janmashtmi जन्माष्टमी पर वृंदावन पहुंचे सीएम योगी, cm yogi 2024

Janmashtmi जन्माष्टमी पर वृंदावन पहुंचे सीएम योगी, cm yogi
552 Views

ठाकुर धर्म सिंह बृजवासी की खास खबर।

ब्रेकिंग न्यूज़ आगरा।

Janmashtami special 

उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ mukhymantri CM Yogi Adityanath जी मथुरा Mathura के वृंदावन Vrindavan में पहुंचे जन्माष्टमी के त्योहार Janmashtami festival पर, भीड़ rush बहुत अधिक थी लेकिन पुलिस ने उचित व्यवस्था uchit vyavastha का इंतजाम किया हुआ था। यहां पर बांके बिहारी जी banke Bihari ji की छवि को बड़े गौर से देख रहें थे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ mukhymantri Adityanath ji जी बिना पलक झपकाए।

विस्तार।

आखिरकार ठाकुर श्री बांके बिहारी जी Thakur Shri banke Bihari ji ने अपने शरण में मुख्यमंत्री सीएम mukhymantri CM आदित्यनाथ योगी जी को बुला ही लिया। बिना निश्चित decision किए ही मुख्यमंत्री up mukhymantri रविवार की देर शाम को ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर Thakur Shri banke Bihari ji mandir पहुंचे।

मंदिर पहुंचकर योगी जी ने मंत्र उच्चारण Manch uchharan के साथ पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री जी के आगमन aagman arrivalकी सूचना मिलने पर पुलिस (सुरक्षा)बल को मंदिर के अगल-बगल left right से तैनात किया गया।

साथ ही सीएम योगी जी CM yogi Ji के आने से वहां पर भीड़ काफी very rush हो गई थी बड़ी मुश्किल से पुलिसकर्मियों police workers ने भीड़ को नियंत्रित किया।

मुख्यमंत्री सीएम योगी जी mukhymantri CM yogi Ji श्री कृष्ण जन्माष्टमी Shri Krishna Janmashtami के महोत्सव Janmashtami mahotsav में शामिल presence होने के लिए दो दिवसीय के दौरे पर आए। अचानक से रविवार की देर शाम को बांके बिहारी मंदिर banke Bihari Mandir सीएम योगी CM Yogi पहुंचे।

Janmashtmi जन्माष्टमी पर वृंदावन पहुंचे सीएम योगी, cm yogi
Janmashtmi जन्माष्टमी पर वृंदावन पहुंचे सीएम योगी, cm yogi

हालांकि यह अचानक से हुआ यह तय नहीं था कि उनको ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के मंदिर में उनका आगमन शामिल नहीं था। लेकिन मुख्यमंत्री सीएम योगी जी अचानक से रविवार की देर शाम को वृंदावन पहुंचे

late evening vrindavan arrival .देर शाम मथुरा Mathura पहुंचने के बाद योगी जी ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों sthaniya prashasnik adhikariyon से ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर के दर्शन करने की इच्छा जाहिर की। मुख्यमंत्री जी के इतना कहते हैं मंदिर के चारों तरफ सुरक्षा बल को तैनात कर दिया गया और योगी जी के दर्शन की व्यवस्था की गई। साथ ही पुलिस कर्मियों को मंदिर के चारों तरफ सुरक्षा बल के रूप में तैनात कर दिया गया।

आरती होने के कुछ समय पहले ही सीएम योगी जी मंदिर पहुंच गए थे। वहां जाकर उन्होंने ठाकुर जी की अद्भुत छवि को बड़ी गौर से देख रहे थे। सीएम योगी जी ने अपने द्वारा रचित मंदिर के ऐतिहासिक ग्रंथ भेंट किए।

यह भी देखे,https://youtu.be/CpQDsq4eGuE?si=J3FaFQ2CoVBH8Rlj

यह भी पढ़े,https://swatantramediabharat.com/7981/

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This