December 23, 2024 4:33 pm

Home » देश » रैणी स्टेडियम मे स्थानीय विधायक मांगेलाल मीना और भाजपा विधायक प्रत्याशी बन्नाराम मीना के सानिध्य मे 78 वां स्वतंत्रता दिवस बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।2024

रैणी स्टेडियम मे स्थानीय विधायक मांगेलाल मीना और भाजपा विधायक प्रत्याशी बन्नाराम मीना के सानिध्य मे 78 वां स्वतंत्रता दिवस बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।2024

174 Views

नागपाल शर्मा की खास ख़बर।

ब्रेकिंग न्यूज अलवर।

78 वां स्वतंत्रता दिवस independence Day पर रैणी एसडीओ,तहसीलदार और प्रधान तथा नगर पालिका चेयरमैन सहित सारा प्रशासन रहा मौजूद।बरसात ज्यादा होने की वजह से नही हो सके सांस्कृतिक कार्यक्रम Sanskrit program

विस्तार।

माचाड़ी अलवर: Machadi Alwar अलवर जिले के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर स्थित सरकारी सीनियर विधालय Government senior school परिसर मे बने स्टेडियम पर गुरूवार को हमारे देश का 78 वां स्वतंत्रता दिवस independence Day बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ झण्डारोहण कर मनाया गया।

इस दौरान स्थानीय विधायक मांगेलाल मीना व भाजपा विधायक प्रत्याशी बन्नाराम मीना सहित प्रधान मीरा देवी व नगरपालिका चेयरमैन मीरा शिवचरण सैदावत सहित जिला परिषद सदस्य Jila Parishad sadasya व नपा पार्षदगण, रैणी एसडीओ डाक्टर नवनीत कुमार और तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा,सीबीईओ राजेन्द्र मीना,थानाधिकारी सहित ब्लॉक स्तरीय सभी कर्मचारीगण मौजूद व विधार्थी student एवं अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।इस दौरान उप जिला प्रशासन द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियो को प्रशस्ति-पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।

रैणी स्टेडियम मे स्थानीय विधायक मांगेलाल मीना और भाजपा विधायक प्रत्याशी बन्नाराम मीना के सानिध्य मे 78 वां स्वतंत्रता दिवस बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
रैणी स्टेडियम मे स्थानीय विधायक मांगेलाल मीना और भाजपा विधायक प्रत्याशी बन्नाराम मीना के सानिध्य मे 78 वां स्वतंत्रता दिवस बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

बन्नाराम मीना व स्थानीय विधायक मांगेलाल मीना दोनो ने ही मंच के माध्यम से हमारे स्वतंत्रता सेनानियो को व वीर शहीदो को नमन करते हुए आजादी की लड़ाई की चर्चा करते हुए बताया कि हम सभी को मिल जुलकर प्यार-प्रेम से भाईचारे की भावना से रहना चाहिए और देश के विकास मे हम सभी को हर संभव सहयोग करना चाहिए और राष्ट्रीयता की भावना मन मे रहनी चाहिए।

आज हम जो आजादी का सुख भोग रहे है। वो हमे वीर शहीदो के प्राणो की आहुति के बदले मे मिली है। इसलिए हमे देश की अखण्डता और एकता को बनाये रखना है।

दोनो ने ही जनप्रतिनिधियो ने क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराने का आश्वासन देते हुए बताया कि क्षेत्र के विकास मे कोई कसर नही छोडा जायेगा।बन्नाराम मीना ने अपनी बीजेपी पार्टी से क्षेत्र का विकास कराने का आश्वासन ordar देते हुए स्थानीय विधायक vidhayak मांगेलाल मीना से भी आग्रह किया कि आपको भी विधानसभा vidhansabha मे अपनी तरफ से मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए और क्षेत्र की हर समस्या problem को पूरी दमखम से विधानसभा मे उठानी चाहिए ताकि अपने क्षेत्र की समस्या सरकार Sarkar की नजर मे आ सके और क्षेत्र का विकास हो सके।

इसी दौरान ज्यादा बरसात होने के कारण कार्यक्रम program को स्थगित cancel करना पड़ा और ज्यादा वर्षा के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम Sanskrit program भी नही हो सके।इस तरह से रैणी-उपखंड मुख्यालय पर बडे ही हर्षोल्लास के साथ देश का 78 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। रैणी नगरपालिका मंडल कार्यालय Nagar Palika mandal karyalay पर भी अध्यक्ष मीरा शिवचरण सैदावत और ईओ प्रतिनिधी सुनिल मीना के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

यह भी देखे,https://youtu.be/0GLgLsd6Whc?si=80F0X81-jTzQTaVo

यह भी पढ़े,https://youtu.be/im_c_foSneg?si=-OyU5fGTnCjoRKWg

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This