December 23, 2024 7:58 pm

Home » मनोरंजन » जानिए बिग बॉस ओटीटी 3 सीजन का विनर कौन होगा।

जानिए बिग बॉस ओटीटी 3 सीजन का विनर कौन होगा।

बिग बॉस ओटीटी
97 Views

पायल द्विवेदी की खास खबर।

बिग बॉस ओटीटी 3 

बिग बॉस ओटीटी 3 में से शिवानी कुमारी के बाद अब एक और कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर से बेघर होगा। बिग बॉस के घर में अभी सात कंटेस्टेंट बचे है जिन में से एक ओर जाएगा बिग बॉस के घर से बाहर। दो अगस्त को आएगा फाइनल रिजल्ट, बिग बॉस ओटीटी 3 के सीजन का विनर कौन बनेगा।

विस्तार।

दो अगस्त को बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फाइनल होगा । इसीलिए घर के सदस्यों को अब एक-एक करके बिग बॉस के घर से बेघर किया जा रहा है। हाल ही में शिवानी कुमारी बिग बॉस के घर से बेघर हुई है ।खबर आ रही है कि अब दो सदस्यों का एलिमिनेशन हुआ है, दूसरे सदस्य का नाम विशाल पांडे है जो घर से बेघर हुए हैं।

26 और 27 जुलाई को बिग बॉस के घर से तीन सदस्यों को एविक्शन करने की ख़बर आई थी, बिग बॉस के घर से दो कंटेस्टेंट तो घर से बेघर हो चुके हैं अब देखना यह है कि तीसरा कंटेस्टेंट कौन होगा जो बिग बॉस के घर से बेघर होगा??

बिग बॉस के घर में अब कुल सात सदस्य बचे हैं, जो कि रणवीर शौरी कृतिका मलिक अरमान मलिक साईं राव केतन लव कटारिया सना मुकबूल और नेजी नाम शामिल हैं। डबल एलिमिनेशन के बाद बिग बॉस के घर में 7 सदस्य बचे हैं।

बिग बॉस ओटीटी
बिग बॉस ओटीटी

अब सिर्फ आठ दिन बचे हैं फाइनल रिजल्ट आने का, जैसे तैसे करके एक-एक दिन कम हो रहा है । घर के सदस्यों के बीच होड़ मची हुई है ट्रॉफी जीतने की। लेकिन एक सदस्य ने फाइनल कर लिया था कि उन्हें प्राइस मनी जीतना है सीजन का विनर नहीं बना जिनका नाम है रणवीर शौरी। जो कि बॉलीवुड के जाने माने एक्टर।

बिग बॉस ओटीटी 3 का विजेता कौन बनेगा, बिग बॉस का ट्रॉफी कौन घर लेकर जाएगा , दर्शकों का अनुमान है जहां तक रणवीर शौरी बनेंगे बिग बॉस के विनर। अनिल कुमार ने हाल ही में घर के सदस्यों से पूछा था विनर कौन होगा , लगभग सभी कंटेस्टेंट का कहना था रणवीर शौरी जीतेंगे बिग बॉस ओटीटी 3 का ट्रॉफी।

हाल ही में रणवीर सॉरी अरमान मलिक से बात करते हुए नजर आए जिसमें उन्होंने कहा ट्रॉफी से ज्यादा 25 लाख रुपए की जरूरत है ट्रॉफी का क्या मैं अचार डालूंगा। अब देखना यह है बिग बॉस ओटीटी 3 सीजन का विनर कौन होगा और 25 लाख रुपए का ब्रीफकेस किसको मिलेगा।

यह भी देखे।https://youtu.be/fJiMpgS9YdM?si=GeblJshw8DjHoRag

यह भी पढ़े।https://swatantramediabharat.com/7755/

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This