ठाकुर धर्म सिंह बृजवासी की खास खबर।
Rahat Fateh Ali Khan arrested
ब्रेकिंग न्यूज राहत फतेह अली खान गिरफ्तार।
राहत फतेह अली खान जो कि पाकिस्तान के बहुत ही फेमस गायक है। राहत फतेह अली खान को दुबई के एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिए गया है। सूत्रों के अनुसार राहत फतेह अली खान के मैनेजर सलमान अहमद ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।
विस्तार।
पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को दुबई के एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के अनुसार उनके मैनेजर सलमान अहमद ने उनके ऊपर केस दर्ज करवाया था। राहत फतेह अली खान अपनी एक परफॉर्मेंस देने के लिए दुबई गए थे। मीडिया की माने तो उनके मैनेजर सलमान अहमद ने सिंगर राहत फतेह अली खान के खिलाफ केस दर्ज करवाया था।
इसी बात पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और दुबई के एयरपोर्ट पर राहत फतेह अली खान को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि राहत फतेह अली खान को यूएई में जब वे गए थे तब बुर्ज दुबई पुलिस वालो ने हिरासत में ले लिया था।
बताते चलें सिंगर राहत फतेह अली खान और उनके मैनेजर सलमान अहमद के बीच काफी समय से कुछ अनबन और तनाव चल रहा है। सलमान अहमद ने सिंगर राहत फतेह अली खान के खिलाफ दुबई सहित और कई जगहों में केश दर्ज करवाएं हुए हैं।
इस साल की शुरुआत में सिंगर राहत फतेह अली खान के ऊपर कई सारे आरोप लगाए गए। पहले केस फोल्डेबल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी में सिंगर टाइट किया था। दूसरा केस ये कि उन्होंने लोकल फिल्म इंडस्ट्री में काम करके लगभग 8 अरब रुपए कमाए थे। इसलिए एजेंसी वालों ने सिंगर पर टैक्स और चोरी का आरोप लगाया था।
इतने मशहूर सिंगर पर इतने बड़े-बड़े आरोप किसी बदनामी से कम नहीं है आप गलत हो या सही हो यह एक बहुत बड़ी बदनामी की बात है इसको लेकर कई वीडियो वायरल हुई। जिसमें राहत फतेह अली खान शागिर्द को पीटते हुए नजर आए वीडियो में, इन आरोपों को लेकर सिंगर राहत फतेह अली खान की काफी बदनामी हुई इस वजह से उनकी एमेज भी डाउन हो गई।
यह भी देखे।https://youtu.be/QhCLz3-u-oc?si=G5JTa-cW_5DbnAax
यह भी पढ़े https://swatantramediabharat.com/7701/