December 23, 2024 4:25 pm

Home » अंतर्राष्ट्रीय » 13 जुलाई को हुए डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के साक्ष्य आते सामने।

13 जुलाई को हुए डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के साक्ष्य आते सामने।

डोनाल्ड ट्रंप हमला इमेज
140 Views

ठाकुर धर्म सिंह बृजवासी की खास खबर।

Breaking news Donald Trump attack

डोनाल्ड ट्रंप: हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के पिता ने ए.आर 15 राइफल सन 2013 में खरीदा था। हमले से पहले थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के पिता पुलिस को फ़ोन करके अपनी राइफल ना मिलने और बेटे की गैर मौजूदगी के बारे में पुलिस को जानकारी देते है। बेटे का घर से लापता होना उनके लिए एक चिंतित का विषय बन गया था।

विस्तार।

डोनाल्ड ट्रंप के हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के बारे कुछ नए राज खुल रहे है। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह दावा किया जा रहा है की हमलावर के पिता ने हमला होने से पहले पुलिस को कॉल किया था। अपनी एआर 15 राइफल के गायब होने और बेटे के ना मिलने के बारे में काफी चिंतित नजर आए। सुरक्षा एजेंसी पहले ही निशाने पर थी अब इस खुलासे को लेकर और नए दावे को लेकर सुरक्षा एजेंसी टीम के लिए खतरे से कम नही। पहले ही ट्रंप की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा टीम निशाने पर थी।

मीडिया के मुताबिक थॉमस मैथ्यू क्रुक्स (हमलावर) के पिता ने एआर 15 रायफल सन 2013 में खरीदा था। हमले से पहले हमलावर के पिता ने पुलिस को फ़ोन करके चिंता व्याप्त किया और बताया मेरी एआर 15 रायफल गायब है पुरे घर में ढूंढ़ लिया नही मिल रही कही भी और साथ ही बेटे का कुछ अता पता नही कि कहा है। मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक हमलवार थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने ट्रंप पर हमला करने से पहले 50 कारतूस खरीदा था। कुछ रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है की हमला हो जाने के बाद हमलावर के पिता ने पुलिस को कॉल किया था।

डोनाल्ड ट्रंप हमला इमेज
डोनाल्ड ट्रंप हमला इमेज

ट्रंप पर हमला होने के पश्चात पुलिस ने थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के घर की तलाशी ली। वहा पुलिस वालो के हाथ हथियार लगे लगभग दर्जनभर हथियार घर से बरामद हुआ। साथ ही बता दें थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के कार की तलाशी के दौरान कार में विस्फोट डिवाइस भी मिला। 

जांच पड़ताल करने के बाद यह भी पता चला है कि हमले से पहले हमलावर ने ट्रंप और बाइडन के बारे में सर्च किया गया था उसके बारे में जानकारी ली गई है। ट्रंप की रैली की तारीख भी सर्च की थी। अगस्त में होने वाला डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के बारे में सर्चिंग की गई थी। हमला होने के कुछ दिन पहले थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था जिसके माध्यम से उसने अपने इरादे जाहिर किया।

स्टीम एप एक ऑनलाइन गेम है इस ऐप पर हमलावर में एक नोट में लिखा 13 तारीख को मेरा भी प्रीमियर है देखो क्या होता है। तमाम सबूतो को देखते हुए घर में से इतने हथियार बरामद होना और ट्रंप को लेकर उल्टी सीधी सर्च करके उस से जानकारी लेना और कार में से विस्पोट डिवाइस मिलना यह सब साबूत सोचने पर मजबूर कर देते है की ट्रंप पर हमला थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने किया है।

यह भी देखे।https://youtu.be/wPGTX483BbA?si=3qf8Q_3rasG9MyMm

यह भी पढ़े।https://swatantramediabharat.com/7671/

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This