ठाकुर धर्म सिंह बृजवासी की खास खबर।
बता दे की इजराइल की सेना के द्वारा कल यानी शनिवार को गाजा में स्थित एक स्कूल पर एयर स्ट्राइक हमला कर दिया गया। इस हमले में काफी जनहानि हुई इसके साथ कई लोग घायल भी हुए अगर कुल मृतक की बात करे तो सूचना के अनुसार 16 लोगो की मौत और 75 के अधिक लोगो के घायल होने की सूचना है।
अलजजीरा की एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है की यह स्कूल संयुक्त राष्ट्र un का है। सूचना है की यहां पर कई शरणार्थियों को भी रखा गया था। स्थानीय लोगो से सूचना मिल रही है की इस स्कूली हमले से पहले ही इसराइली सेना ने इस स्थान को चारो ओर से घेर लिया था। फिर हमला कर दिया गया।
इस हमले में स्कूल की इमारत गिर गई और बच्चे नीचे आ जाने से दब गए। रेस्क्यू अभियान जारी करने पर दो बच्चो को बचा लिया गया, एक बच्चे को पूरे शरीर में कई छोटे आई और दूसरी बच्ची के हांथ में बहुत चोट है।
UN की रेस्क्यू टीम से सूचना मिली है की ऐसे ही एक हमला इजराइल ने बिगत महीने भी एक स्कूल पर किया था। फिलिस्तानी स्वास्थ्य मंत्रालय से रिपोर्ट निकलकर सामने आई है जिसमे बताया जा रहा है की जितने भी लोगो की इस हमले में मौत हुई है उनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं पाई गई।
बता दे की अभी भी लगभग 50 लोगो का इलाज जारी है। जिनमे बहुत से तो ऐसे लोग थे जिनका इलाज मौके पर ही करके उन्हे उनके घर भेज दिया गया। इसराइली सेना से भी इसी बीच एक बड़ा खुलासा किया गया, इसराइल की सेना का मानना है की स्कूल नहीं आतंकवादियों का अड्डा था ये।
स्कूल के आस पास के जो शरणार्थी वहा रहते थे इस हमले के बाद सभी वहा से निकल चुके है अब सरनार्थियो से यह स्थान बिलकुल खाली है।
अगर पिछले महीने में हुए स्कूल पर हमले की बात करे तो इसमें लगभग मरने वालो की संख्या 40 से अधिक थी, और वही दूसरी तरफ घायलों का आंकड़ा लगभग दर्जनों में है।
इजराइल हमास की चल रही जंग में लगभग 38 हजार फिलिस्तानि सो चुके मौत की नींद।
बता दे की लगभग पिछले 9 महीने से यह जंग देखने को मिल रही है, जिसमे लगभग 38 हजार फिलिस्तानियो की मौत का आंकड़ा लगाया गया है। मरने वालो में से लगभग 14500 बच्चे थे। वही दूसरी तरफ अगर गाजा की बात करे तो लगभग 80% लोगो के बेघर होने की सूचना है।
इस जंग की शुरुआत देखे तो मिश्र बार्डर से इसकी शुरुआत हुई थी और अब यह जंग राफा तक जा चुकी है।
यह भी देखे।https://youtu.be/wPaH2KJqYik?si=R1C6P-DViI759tHA
यह भी पढ़े।https://swatantramediabharat.com/7504/