ठाकुर धर्म सिंह बृजवासी की खास खबर।
JK के उरी सेक्टर से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, बता दे की मामला शनिवार का है, जहां JK के उरी सेक्टर के गोहालन नामक क्षेत्र से यह खबर निकल कर सामने आ रही है। बता दे की यह इलाका कश्मीर के उत्तरे भाग में आता है, जहां शनिवार के दिन यह बड़ी घटना गोहालन क्षेत्र में घटी, जब वहां सीमा रेखा के समक्ष कुछ घुस पैठी घूस आए जब इन्हें सेना ने चुनौती दी तब आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी प्रारंभ कर दी,
इसके बाद सेना के आगे गोली चलाना एक विवशता हो गई गोली चलाने की दोनो तरफ से हुई इस गोलीबारी में बता दे की दो आतंकी ढेर हो गए, गोहालन का यह क्षेत्र फल एलओसी के अंतर्गत आने के कारण तत्काल आतंकियों के शवो को तो बरामद नही किया जा सका।
बता दे की बीते दिन अर्थात रविवार को सेना ने दोनो आतंकियों के शव सहित उनके पास मिले हथियार समेत गोला बारूद सब बरामद कर लिया है। बता दे की सीमा पर अभी भी सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।
बता दे की अधिकारियों के सामने आए बयान यह बयां कर रहे है की कल यानी शनिवार को बचते बचाते एक आतंकियों का समूह कश्मीर के पश्चिमी हिस्से के कोहालन में घुस आए जब इसकी भनक सेना को लगी तो आतंकियों को चुनौती दे डाली इस पर आतंकियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। जबाव में सेना की भी गोलीबारी शुरू हो गई इसी ऑपरेशन के दौरान दो आतंकी भी ढेर हुए, जिनके शव आज बरामद हुए है।
इससे पहले भी हो चुकी थी ऐसी ही वारदात।
बता दे की यह मामला 19 जून का है जब कश्मीर के उत्तरी क्षेत्र सोपोर में सुरक्षा कर्मियो के साथ आतंक वादियों की एक मुठभेड़ हो चुकी थी। बता दे की इस मुठभेड़ में सुरक्षा कर्मियो के द्वारा दो अपराधियो को ढेर किया गया था।
एक के बाद एक हमले का मामला आया सामने।
बता दे की यह पूरी घटना 9 जून की है जब जम्मू कश्मीर के रियासी इलाके में भी आतंकियों के द्वारा एक बस में हमला कर दिया गया, आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह बस वैष्णो देवी के लिए रवाना हुई थी जिस में बहुत सारे भक्त उपस्थित थे, पर घात लगाकर किसी तरह आतंकी इस बस में हमला करने में सफल हो गए।
बता दे की आतंकियों से बड़ी ही चतुराई के साथ सबसे पहले बस ड्राइवर को गोली मारी जिससे ड्राइवर की मौत हो, बता दे की ड्राइवर की मौत के बाद बस अपनी मनमानी करने लगी और गहरी खाई में जाकर गिरी बता दे की इस हमले में 9 भक्तो की जान चली गई और घायलों का अनुमान है की यह लगभग की ड्राइवर के मरने के बाद जब baud अनियंत्रित होकर गिरी तो 9 की मौत और 30 घायल हो गए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिया जायजा।
बता दे की लगातार इस तरह से होती आ रही आतंकी गतिविधियों का जायजा लेने हेतु केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों के साथ बैठकर घटना का जायजा लेते हुए कहा है की आतंकियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवयी की जाए। बता दे की लगातार दो हफ्तों से हमले की मुठभेड़ में दो दर्जन तक आतंकियों के मारे जाने की सूचना मिली है।
यह भी पढ़े।https://swatantramediabharat.com/7259/
यह भी देखे।https://youtu.be/mR1te2w5aDk?si=fzV13dvt3BIKNKbh