ठाकुर धर्म सिंह बृजवासी की खास खबर।
Fire news कुवैत से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, बता दे की कुवैत की बिल्डिंग में आग लग जाने के कारण भारतीय नागरिक जो की पंजाब के रहने वाले हिम्मत राय जिनकी उम्र 63 वर्ष बताई जा रही है।
बिल्डिंग में लगी आग की चपेट में आने से इनकी मौत हो गई है। हिम्मत राय अपने परिवार का गुजारा कुवैत की कमाई से करते थे बता दे की हिम्मत राय के घर में अब कोई कमाने वाला नही रहा घटना से परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है।
अब तो हिम्मत राय का परिवार भगवान भरोसे ही है। अपने अपने घरों से अपने अपने और अपने परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना लिए मन में यह भारतीय कुवैत गए हुए थे पर किसी को क्या पता था की वह से उनके शव लौटकर आने वाले है। बता दे की इस घटना में केवल हिम्मत राय ही नही बल्कि 45 भारतीयों की मौत हुई है जिनके शव पंजाब भेजे जा रहे है।
विस्तार।
बता दे की पूरा मामला खड़ी देश के कुवैत का था जहा से खबर आ रही है की एक 6 मंजिल की बनी हुई बिल्डिंग में आग लग जाने से टोटल 45 भारतीयों की मौत होने की सूचना मिली है।
बता दे की उनके शवो को भारत लेकर आने की खबर मिली है। बता दे की घटना के बाद ऐसे कई घरों में मानो एक साथ दुखो का पहाड़ ही टूट पड़ा हो, ऐसे कई घर है जिनके खर्चा चलाने वाला मात्र एक एक ही व्यक्ति था ऐसे इस घटना में कई लोगो की मृत्यु हुई है।
घर का खर्चा अकेले उठाने वाले थे परिवार में हिम्मत राय।
बता दे की कुवैत में जिस बिल्डिंग में आग लगी उसी बिल्डिंग के रहने वाले थे हिम्मत राय जो की पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले थे कुवैत जाने की वजह कमाई करना था क्युकी घर का गुजारा हिम्मत राय के द्वारा कमाए गए पैसों से ही चलता था। लेकिन मौत की खबर के बाद परिवार ने कोहराम मचा है। सभी शवो के साथ हिम्मत राय का शव पंजाब लाया जा रहा है।
कौन कौन है हिम्मत राय के परिवार में?
बता दे की पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले हिम्मत राय के परिवार में हिम्मत राय की पत्नी और दो बेटियां और एक बेटा है जो की बेटा हाई स्कूल की पढ़ाई कर रहा है। तो वही दोनो बेटियो की शादी हो चुकी है बता दे की घटना के बाद हिम्मत रायवके परिवारिक जानो में उनके दामाद और हिम्मत राय की पत्नी ने बताया की हिम्मत राय विगत 25 वर्षो से कुवैत में रहकर परिवार का अच्छे से भरण पोषण कर रहे थे, लेकिन इस घटना ने सेवको बेशरा कर दिया है।
कुछ ही दिनो मे घर आने की तैयारी कर रहे थे द्वारिकेश।
बता दे की कुवैत में जिस बिल्डिंग में आग लगी उसमे एक व्यक्ति द्वारीकेश का नाम भी सामने आया है, बता दे की द्वारीकेश की उम्र 52 वर्ष बताई जा रही है, यह पश्चिम बंगाल के तुर्कगढ़ क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे है।
बताया जा रहा है की द्वारीकेश कुछ ही दिनो में अपने घर में होने वाली पूजा में घर लौटने की तैयारी में थे। घटना के बाद घर में कोहराम मचा है। बता दे की पुलिस प्रशासन ने द्वारीकेश के घर वालो से संपर्क कर लिया है।https://youtu.be/j_LGJ-J74fQ?si=FvY_zDpDNB2xjTSg
घर में लाइट का बंदोबस्त करने हेतु पैसे भेजने वाले थे काले खान।
बता दे की कुवैत में हुई इस घटना ने बिहार प्रांत के दरभंगा निवासी एक युवक की भी इसी हादसे में जन चली गई। युवक का नाम काले खान बताया जा रहा है। घर वालो से मिली जानकारी में बताया गया था की काले खान अपने घर ने लाइट का बंदोबस्त करने हेतु पैसे भेजने वाले थे, लेकिन इस घटना के बाद परिवार को बड़ा सदमा लगा है जिसकी किसी को कोई उम्मीद नहीं थी। बता दे की हाल ही ने कुछ दिनो में काले खान की शादी भी होने वाली थी। यह भी देखे.https://swatantramediabharat.com/7044/