ठाकुर धर्म सिंह बृजवासी की खास खबर।
गर्मियों में घर में हो रहे है परेशान तो आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए लेकर आए है बेहद खूबसूरत जगह जहां आप एक बार जायेंगे तो यहां के नजारे जिंदगी भर नही भूल पाएंगे यहां आपको एक नही बल्कि कई सारी जगह घूमने के लिए मिल जायेंगी, यह जगह खूबसूरत पहाड़ियों से भरी पड़ी है, यहां आप अकेले से लेकर फैमिली के साथ भी इस ट्रिप के मजे ले सकते है, गर्मियों का सीजन चल रहा है बच्चो की स्कूल में छुट्टियां भी ऐसे में अगर आप पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जाने का इरादा बना ले तो यह आपके लिए बेहद खूबसूरत जगह हो सकती है। यह खूबसूरत जगह आपको बंगाल के उत्तरी भाग में बसी यह जगह मंत्र मुग्ध कर देने वाली है, यहां हजारों की संख्या में दूर दूर से पर्यटक घूमने के लिए आते है, यहां के शानदार नजारा का क्या कहना जो एक बार घूम ले तो जिंदगी भर यह ट्रिप भूलता नहीं है। अब हम सीधे बात करेंगे इस खूबसूरत जगह के बारे में।
विस्तार।
सबसे पहले हम बात करेंगे टाईगर हिल के बारे में बता दे की यह एक ऐसी पहाड़ी है जहा कंचनजंगा की चोटियों को अगर सुबह के समय जब सूर्य उदय होता है उस वक्त देखा जाए तो यह नजारा बहुत ही सुंदर लगता है, लेकिन यहां का यह नजारा देखने के लिए आपको सुबह के वक्त ही यहां पहुंचना होता है। यह नजारा आपके जीवन में एक यादगार बन जायेगा।
दूसरे नम्बर पर हम बात करेंगे टॉय ट्रेन के बारे में यह एक छोटी सी ट्रेन होती है पर इसमें सफर सिर्फ बच्चे ही नही बल्कि बड़े बुजुर्ग सभी करते है जानते है क्यों क्योंकि यह ट्रेन दार्जिलिंग स्टेशन से बड़ी बड़ी पहाड़ियों और घाटियों के बीच से होकर गुजरती है, उसमे घूमने का मजा जो आपको मिलेगा वह आपको जिंदगी भर याद रहेगा।
तीसरे नंबर पर हम एक और खूबसूरत जगह जो यही पर स्थित है इसे बतासिया लूप के नाम से जानते है, अगर आपके पास ट्रेन में घूमने का समय नहीं मिल पता है तो आप इस जगह जो जरूर कवर करे यहां की खासियत है की यहां से रेलवे लाइन पूरा एक गोल राउंड लगती है जो दृश्य देखने में बहुत ही अद्भुत लगता है , यह दृश्य भी आप एक बार देख लेंगे तो इसे यादगार बना लेंगे।
चौथे नंबर पर हम जिस जगह की बात करने वाले है वह भी बहुत ही शानदार जगह आपके लिए होने वाली है, इसे दार्जिलिंग जू के नाम से जाना जाता है, बता दे की यहां पर हिमालयन जू ओलाजिकल पार्क स्थित है बता दे की यह पार्क आपको हिमालयन इंस्टिट्यूट के पास ही मिल जाता है यहां पर आपको पहाड़ों में पाए जाने वाले जानवर देखने को मिल जाते है इन जानवरों में जैसे की स्नो लेपर्ड, रेड पांडा आदि जानवर सामिल है।
अब लास्ट में बात करेंगे की यहां के सफर के बारे में
तो बता दे की यहां का सफर आप ट्रेन के माध्यम से आसानी से यह तक पहुंच सकते है। और यहां आने का सबसे अच्छा समय अगर देखा जाए तो आप यहां की ट्रिप मार्च से लेकर अगर जून तक में करते है तो आप यहां का बेहतर लुत्फ उठा सकते है।