kkr vs pbks : पंजाब ने टी20 का रचा इतिहास, शशांक, बेयरस्टो के प्रभाव ने kkr को बुरी तरह रौदा।
आशीष द्विवेदी की खास खबर।
बता दे की सैम करण की टीम को एक बड़ा लक्ष्य पर करना था, पर बता दे की यह लक्ष्य बेयरस्टो के सतक की दम पर और शशांक सिंह की धमाकेदार पारी की बदौलत इस लक्ष्य को 8 गेंद पहले ही भेद दिया गया।
विस्तार।
बताते चले की आज पंजाब किंग्स टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पराक्रम से बुरी हर दी। जब की इसमें सैम करण की टीम के आगे भी विशाल लक्ष्य 262 रनो का था।
लेकिन बता दे की बेयरस्टो ने मात्र 48 गेंदों के अंदर ही 108 रन दिलाकर वो भी बिना आउट हुए लौटे। बता दे की बेयरस्टो ने अपनी पारी में आज ताबड़तोड़ नौ चक्के आठ चौके जड़े। वही अगर हम शशांक सिंह पर नजर डाले तो उनका भी काफी शानदार प्रदर्शन रहा है, उन्होंने अपनी पारी में 28 गेंदों के अंदर ही 68 रन बनाए, इस बल्लेबाज की बात करे तो इन्होंने आठ छक्के और दो चौके लगाए।
इसी बीच बता दे की शशांक और बेयरस्टो के बीच से 84 रानो की साझेदारी होने की खबर आ रही है।इस तूफानी बल्लेबाजी की शुरुआत की प्रभसिमरन सिंह और बेयरस्टो ने 6 ओवर के अंदर 93 रन बनाकर इस की शुरुआत की।
अब बात करेंगे प्रभसिमरन की तो इन्होंने अपनी पारी में शानदार प्रदर्शन की शुरुआत बीस गेंदों ने 54 रन बनाए और इसी के साथ रन आउट होकर लौटे।
बता दे की इधर बेयरस्टो ने दूसरे छोर को मजबूती से थामे रखा। अब बात करेंगे रीलो रुसो की तो इन्होंने अपनी पारी में 16 गेंदों पर 26 रन बनाए इससे शशांक और बेयरस्टो को एक अच्छा साथ मिल गया।
वही अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करे तो इसमें मात्र एक ही कामयाबी देखने को मिली जिसमे सुनील नरेन ने अपना नाम दर्ज करवा दिया।
बेयरस्टो ने 45 गेंदों ने सतक जड़कर अपना स्थान बनाया, बता दे की उनके आईपीएल कैरियर की यह दूसरी सेंचुरी है। बताते चले की आज से पांच साल बाद इस लीग में सतक जड़कर अपना स्थान बनाया है। पंजाब टीम के इस जबरदस्त प्रदर्शन के चर्चे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।