Home » बिज़नेस » Block credit card ICICI baink :- ICICI बैंक की सुरक्षा व्यवस्था डगमगाई, ब्लॉक किए गए 17000 क्रेडिट कार्ड।

Block credit card ICICI baink :- ICICI बैंक की सुरक्षा व्यवस्था डगमगाई, ब्लॉक किए गए 17000 क्रेडिट कार्ड।

389 Views

आशीष द्विवेदी की खास खबर।

विस्तार।

आज की बिग ब्रेकिंग न्यूज आई सी आई सी आई बैंक से है जहां आपको बता दे की आई सी आई सी आई बैंक ने आज 17000 नए यूजर्स के क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर दिए है, दरअसल बताया जा रहा है की यह कार्य इसलिए किया गया है की आई सी आई सी आई बैंक से कुछ सिक्यूरिटी में कमी आने की वजह से किया गया है। बता दे की आईसीआईसीआई एक प्राइवेट बैंक है जिससे सुरक्षा व्यवस्था में कुछ गड़बड़ी आ जाने से बैंक ने तुरंत 17000 नए यूजर्स के क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर दिया है।
बैंक के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बता दे की बैंक ने कहा की 17000 क्रेडिट कार्ड तत्काल प्रभाव से करवाई करते हुए ब्लॉक किया गए है। और जी 17000 यूजर्स के कार्ड ब्लॉक हुए है उन्हे नए कार्ड दिए जायेंगे। ब्लॉक हुए कार्ड की संख्या 0.1% बताई जा रही है।
अब इसी कड़ी ने बात कर लेते है की आखिर ऐसी क्या वजह थी जो आई सी आई सी आई बैंक ने तत्काल प्रभाव से करवाई करके 17000 यूजर्स के क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर दिया गया। इसके पीछे की वजह पर प्रकाश डालते हुए बताया गया की ऐसे कुछ नए क्रेडिट कार्ड यूजर्स का डेटा लीक हो गया है, और यह डेटा गलत तरीके से यूज करने वाले यूजर्स के पास चला गया है जिसके कारण तत्काल प्रभाव से मामले को संज्ञान में लेकर 17000 नए यूजर्स के कार्डो को ब्लॉक कर दिया गया।
बता दे की यह सुरक्षा व्यवस्था की गलती आई सी आई सी आई बैंक के मोबाइल पेमेंट ऐप में हुई, इसमें आई सी आई सी आई बैंक के यूजर्स ने आसंकाए जताते हुए बताया की उनके पेमेंट ऐप में सी वी वी सहित दूसरे की जानकारी दिखाई दे रही है, बता दे की बैंक ने बताया की इन कार्डो की डिटेल तक पहुंच जाने में भी कोई विशेष दिक्कत नही थी। इससे किसी भी व्यक्ति के पेमेंट ऐप से पेमेंट करना आसान हो सकता था, और इसमें बिना ओटीपी के भी पेमेंट करना आसान हो सकता था। आईसी आईसी आई, बैंक के तुरंत अलर्ट हो जाने से कोई आर्थिक हानि होने की सूचना नही मिली है। बैंक ने बताया है की जल्द ही युजरो को नए कार्ड दिए जायेंगे।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This