माचाड़ीअलवर:- रैणी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाटन के गांव गांवडी में शनिवार को गांवड़ी क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का स्थानीय सरपंच सरोज मीणा के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया व आए हुए सभी अतिथियों का साफा व माला पहनाकर समस्त नवयुवक मंडल गांव गांवड़ी के द्वारा स्वागत किया गया। इस मैच में एंट्री फीस 501 रुपए ली गई व फर्स्ट विजेता टीम को 11 हजार रुपए का इनाम व उपविजेता टीम को 5100 सौ रुपए का ईनाम दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट में 32 टीम भाग लेंगी। जिसमें सात लीग मैच व 08 सेनिफाइनल व फाइनल मैच 10 ओवर का होगा।
प्रतियोगिता में स्थानीय सरपंच सरोज मीणा ने बताया कि खेल जीवन के सर्वांगीण विकास की धुरी है क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया तथा सभी को खेल भावना के साथ खेलने की बात कही खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ खेलों को और भी युवा वर्ग को आकर्षित करने तथा क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन को सफल बनाने के लिए खेल कमेटी के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।मैच के नियम इस प्रकार होगे।
1.सभी मैच स्टेम्पर की बांल से होंगे बांल कमेंटी की होगी।
2. बांल थ्रो अथवा इच्छा अनुसार फेंकी जा सकती है।
3.प्रत्येक मैच 08 ओवर का होगा।
4.सेमी फाइनल मैच एवं फाइनल मैच 10 ओवर का होगा।
5.एक टीम में सभी खिलाड़ी एक ही गांव के होने चाहिए।
6.किसी भी प्रकार का विवाद होने पर टीम को बाहर कर दिया जावेगा।
7.एंपायर का निर्णय सर्व मान्य होगा व अंतिम निर्णय कमेटी का होगा।
8.हैट्रिक लगाने पर एवं तीन छक्के लगाने पर कमेटी की तरफ से नगद इनाम दिया जाएगा। इस दौरान स्थानीय सरपंच सरोज मीणा, उपसरपंच प्रतिनिधि पहलाद शर्मा,भावी सरपंच अमरसिंह मीणा पाटन बांस,सरपंच पति मनोहर लाल मीणा,बृजवासी गौ रक्षक सेना के जिलाध्यक्ष नागपाल शर्मा, मिडिया प्रभारी महेंद्र मीणा,राजेश सिंह,रुपेश मीणा,अमित पुरोहित,बंटी सिंह,रिंकू मीणा,जितेंद्र सिंह,मोनू सिंह,महावीर सिंह,सचिन सत्तावन,टिपू सत्तावन व सभी ग्रामवासी सहित समस्त क्रिकेट प्रतियोगिता टीम मौजूद रहीं।