विस्तार। मथुरा। आपकों बता दें कि ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत धर्म दास महाराज के निर्देश अनुसार आज दिनांक 7 अप्रैल को दोपहर बारह बजे बरारी में बनी सरकारी गौशाला में निरक्षण करने के लिए ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे और गौ शाला का निरक्षण किया। योगी सरकार में कुछ गौशाला अच्छे तरीके से चल रही है और कही कही बीडीओ, सचिव और प्रधानों की मनमानी चल रही है जैसे बहराइच की गौशाला, आगरा की गौशाला और अनेकों जिलों की गौशाला है इसमें ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री सत्यवीर सिंह, जिला अध्यक्ष मथुरा गिरिराज सिंह बंजरगी, जिला उपाध्यक्ष करण सिंह, हरिओम सिंह और अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे
ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन का उद्देश्य है केवल गौ माता की रक्षा और सेवा हो तथा गौ हत्या बंद हो तथा गौतस्करों पर पूर्ण प्रतिबंध लगें
मथुरा नगरी में सरकारी गौ शालाओं में गौ माताओं की हालत सही है कही कही जिसमें शासन और प्रशासन दोनों को धन्यवाद
इसी प्रकार आगरा जिले की कुछ गौशाला अच्छे तरीके से चल रही है और माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी महाराज की नजर हर गौशाला पर है केवल उनको सूचना मिली चहिए कि कौन सी गौशाला में गौ माताओं की सेवा नहीं हो रही है ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के कार्यकर्ता प्रत्येक दिन गौशालाओं का निरक्षण कर रहे हैं जिन गौ शालाओं में सरकारी अधिकारीयों और ग्राम प्रधानों की धांधलेबाजी चल रही है उसकी लिस्ट बना रहे हैं आचार संहिता हटाते ही वो लिस्ट माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी महाराज को प्रेषित की जायेगी।
संत धर्म दास महाराज कहते हैं कि जिस की माता दुखी उसका परिवार दुखी जब तक गौ माता की सेवा और रक्षा नहीं करोगे तब तक आपका उद्धार नहीं होगा।ये वो मां है जिससे आपको भूलोक पर सभी देवताओं के साकक्षात दर्शन होते हैं हमारी गौ माता में तैंतीस करोड़ देवी-देवता वंस करते हैं जो लोग गौ माता को घर में पालते हैं उनके संकट हर लेती है तथा किसी प्रकार की अनहोनी को टाल देती है
गौ माता की जितनी तारीफ करें कम है क्योंकि हम सभी लोग जिस धरती मां पर वास करते हैं उनको गौ माता अपने सिर पर धारण किये है तथा जब जब इस गौलोक पर अधर्म बढ़ता है तब तब धरती मां गौ माता के रूप में भगवान नारायण के पास जाती है ऐसे हम नहीं कह रहे हैं वेदों में लिखा हुआ है संत धर्म दास महाराज को जो गुरुजनों ने ज्ञान दिया है उससे सेवा कर रहे हैं तथा अपने जीवन को ही गौ माताओं को समर्पित कर दिया है।
संत धर्म दास महाराज कहते हैं कि व्यक्ति धन से गरीब हो लेकिन मन गरीब नहीं होना चाहिए क्योंकि इस गौ लोक में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो गरीब ना हो केवल भगवान के भक्तों को छोड़कर।जो व्यक्ति भगवान की भक्ति में लीन है उसे तो इस भूलोक की सम्पत्ति से मतलब ही नहीं है क्योंकि वो केवल भगवान के भरोसे चलता है एक बात सत्य है नंगें हाथ आया है और नंगें हाथ जाएगा फिर भी व्यक्ति माया रुपी भवसागर में मेरा मेरा करता है चाहे संत हो या गृहस्थी
ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन भी केवल भगवान के भरोसे चल है क्योंकि संत धर्म दास महाराज किसी व्यक्ति से पैसा की नहीं कहते हैं वो केवल एक बात कहते हैं कि दान ना देकर अपने हाथों से दान करें उसका फल प्राप्त होता है जो निस्वार्थ भाव से गौ माताओं, गरीब लोगों की मदद करते हैं उनकी मदद भगवान श्री नारायण करते हैं।