December 23, 2024 4:47 pm

Home » ताजा खबर » Breaking news shuklaganj: ई रिक्सा में उतरा करेंट, पति पत्नी की मौत।

Breaking news shuklaganj: ई रिक्सा में उतरा करेंट, पति पत्नी की मौत।

730 Views

ई रिक्सा में उतरा करेंट, पति पत्नी की मौत।

ई रिक्शा में सॉर्ट सर्किट से उतरा करेंट, पति पत्नी की मौत।

मामला शुक्ला गंज के मोहल्ला श्री नगर का है।

मामला दिन शनिवार को सुबह लगभग पांच बजे का बताया जा रहा है।

ई रिक्शा को चार्जिंग से हटाने के दौरान हुआ हादसा।

मृतक पति पत्नी का एक बेटा शिवम और तीन बेटियां होने की खबर है।

पति करेंट की चपेट में आया, पत्नी ने बचने की कोशिश की वो भी हुई करेंट का शिकार, मौत।

दोनो शवों को कोतवाली प्रभारी ने पोस्टमार्डम के लिए भेजा है।

विस्तार।

बताते चले की शनिवार लगभग सुबह पांच बजे शुक्ला गंज के मोहल्ला श्री नगर में एक ई रिक्शा को चार्जिंग से हटाते समय घटा बड़ा हादसा, इस हादसे का सीकर हुए पति पत्नी,दर असल सुबह जब मृतक दंपति अपने ई रिक्शा को चार्जिंग से हटाने गया तो हटाते समय जोरदार करेंट का शिकार हो गया, पास के मंदिर के लोगो ने जब यह हादसा देखा तो लोगो ने शोर मच गया, यह सुनकर दंपति की पत्नी ने छुड़ाने की कोशिश की जैसे ही हांथ पकड़ के खींचना चाहा, वैसे ही वह भी करेंट की चपेट में आ गई, और दोनो की मौत हो गई, यह मामला जब उसके बेटे को पता चला तो वह जल्दी से वहा पहुंचा और लाइन कटकर दोनो को बाहर निकाला, फिर चिकित्सालय के लिए रवाना हुआ, पर वह डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, इसी कड़ी ने बताते चले की मृतक पति पत्नी के बेटे शिवम के अलावा तीन बेटियां भी है, अस्पताल में जब पति पत्नी दोनो को मृत घोषित कर दिया, तब पुलिस प्रशासन ने शवों को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया,
मृतक का नाम मचकनदर सिंह उम्र 55 साल और पत्नी का नाम गुड्डी उमर 48 साल बताई जा रही है। घटना को प्रत्यक्ष रूप में देखा मोहल्ले के कुछ भक्तो ने जो बगल में स्थित देवी मां के मंदिर में पूजा करने हेतु आए थे, उन्ही के द्वारा घटना का जायजा लिया गया, उन्होंने यह भी बताया की गुड्डी को उन्होंने ऐसा करने से रोका भी पर पति को मौत के करीब जाते गुड्डी से देखा न गया और वह बिना सोचे विचारे जल्दबाजी में पति का हांथ पकड़ कर खींचने लगी।

आशीष द्विवेदी की खास खबर।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This