171 Views
विस्तार।
गैंगस्टर मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद थे अचानक स्वास्थ खराब होने से उनकी हालत बिगड़ गई, उन्हे त्वरित दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहा मुख्तार अंसारी ने 28/05/2024 दिन बृहस्पतिवार को दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली। मुख्तार अंसारी दबंगई में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नाम से जाने जाते थे, इन पर गैंगस्टर खनन शराब आदि ऐसे ही कई अपराधिक मुकदमे भी दर्ज थे, साथ ही बताते चले की मुख्तार अंसारी बहुजन समाज पार्टी के एक राजनेता भी थे, राजनीति में इन्होंने बहुत समय भी दिया, अब बात करेंगे 2022 की तो 2022 में मुख्तार अंसारी को मानी लांड्रिंग के अपराध में निदेशालय ED ne गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, मुख्तार अंसारी की पत्नी का नाम असफा बताया जाता है, और भाई का नाम अफजल था अफजल भी मुख्तार अंसारी के साथ ही बहुजन समाज पार्टी में 2007 में ज्वाइन किए थे, मुख्तार अंसारी के जन्म की बात करे तो बताया जाता है की इनका जन्म 30 june 1963 में उसूफनगर उत्तर प्रदेश में हुआ था, मुख्तार अंसारी ने 2009 में एक लोकसभा चुनाव भी लड़ा, लेकिन भाजपा के आगे करारी हार का सामना करना पड़ा, मुख्तार अंसारी पर एक हत्या का भी मुकदमा दर्ज हुआ था, फिर बताया जाता है की बाद में हलफनामा लगा कर केस वापस ले लिया गया था,
इसी कड़ी में ले चलते है, जब मुख्तार अंसारी का शव गाजीपुर पहुचाया गया तो वहां भरी संख्या में सुरच्छा बल के मौजूद था, लोगो का जमावड़ा लगा हुआ था,
मुख्तार अंसारी का शव उनके माता पिता की कब्र के पास ही दफन किया गया, कब्रिस्तान में लोगो का इतना बड़ा जमावड़ा इकट्ठा हुआ की भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद होने के बाद भी पब्लिक पर काबू पाना मुस्कील था, अंत में मुख्तार अंसारी के परिवार के लोगो ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की, तब जाके कही मुख्तार अंसारी का शव उनके माता मिटा की कब्र के पास दफन किया गया।
आशीष द्विवेदी।