Home » ताजा खबर » गौ माता को बचाओ पहल चालू हुई ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के द्वारा।

गौ माता को बचाओ पहल चालू हुई ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के द्वारा।

152 Views
विस्तार।

ब्रेकिंग न्यूज बीकानेर। सुरजनसर भारत में गाय को मां कहा जाता है, और उसकी पूजा की जाती है. किंतु आज समाज के बीच सड़कों पर विचरण करती बेसहारा गौ माता अपनी भूख मिटाने के लिए कचरा और प्लास्टिक खाकर बीमार और मरणासन्न स्थिति में जा रही हैं,
श्री डूंगरगढ़ के ग्राम सुरजनसर ग्रामीणों ने गौ सेवा का संकल्प लिया है,
गांव में लावारिस हालत रहने वाले गोवंशों के लिए संगठन की सराहनीय पहल सामने आई है,
तीर्थ नाथ भोमिया जी गोशाला सुरजनसर में पिछले 60 दिन से लगातार बेसहारा आवारा पशुओं के लिए लापसी दलिया खिचड़ी गुड़ रोजगी 1 कड़ाई हर घर से खिलाई जा रही है,
ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत धर्म दास महाराज ने निर्देश अनुसार भारत देश के सभी राज्यों में निस्वार्थ भाव से गौ माताओं को बचाने का कार्य शुरू हो चुका है,
दरअसल श्री डूंगरगढ़ तहसील के गांव सुरजनसर के युवा और बुजुर्गो ने पिछले साठ दिनों से अभियान चला कर आस पड़ोस के क्षेत्र में घूम कर गौ रक्षा के संकल्प को लेकर काम कर रहे हैं. संगठन के कार्यकर्ता गांव में हर घर से दलिया लापसी चारा एकत्र करने के साथ इन्हें गौ आश्रय स्थल पर लाते हैं और फिर उसे गाय को खिलाते हैं. इतना ही नहीं गौशालाओं की साफ सफाई के साथ गौशालाओं पर मौजूद गायों की सेहत की देखरेख भी कार्यकर्ता करते हैं. और समय-समय पर उन्हें नहलाने धुलाने के साथ गौ माता की पूरी सेवा करते हैं,
कार्यकर्ताओं गायों को नहलाने के साथ उनकी साफ सफाई की जाती है.
सेवा करने वालो में गौसेवक रामनिवास सुथार ,दलीप देहरु , देवीलाल नाई, बिशनाराम शर्मा, किशनलाल शर्मा ,गोपीराम शर्मा, नानूराम मेघवाल, भंवर भानजा, कृष्णगोपाल शर्मा ,छगन शर्मा, सोहन मेघवाल, श्योकरण मेघवाल, रामनिवास शर्मा, बाबूलाल शर्मा, सहीराम शर्मा, नंदलाल शर्मा, प्रदीप, संदीप, नारायण,सत्यनारायण शर्मा, पेमाराम मेघवाल लालचंद शर्मा मालाराम शर्मा,मानाराम शर्मा,रामेश्वर शर्मा ,गोमन्द राम डूडी आदि हर समय तैयार रहते है।

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की खास खबर।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This