Home » ताजा खबर » ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के हरदोई जिला अध्यक्ष अंचल सिंह ने जिलाधिकारी महोदय के ज्ञापन सौंपा।

ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के हरदोई जिला अध्यक्ष अंचल सिंह ने जिलाधिकारी महोदय के ज्ञापन सौंपा।

190 Views

विस्तार।

ब्रेकिंग न्यूज हरदोई। आपको बता दें कि ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत धर्म दास महाराज के निर्देश अनुसार उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने उत्तर प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को आदेश दिया कि महाशिवरात्रि पर्व पर मांस, अड्डे और मंदिरा की दुकानें बंद रहे। तथा आज सात मार्च को हरदोई जिला अध्यक्ष अंचल सिंह, जिला उपाध्यक्ष विष्णु कुमार, जिला सचिव सौरभ वाचपेई, जिला संगठन मंत्री गोपाल वाचपेई, जिला सचिव नवनीत कुमार, जिला महामंत्री केशव सिंह, जिला मंत्री सुमित मिश्रा और अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा,

ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन का उद्देश्य है सर्व समाज को एकजुट होकर हिन्दू धर्म को बचाना और सर्व समाज की मर्यादा को बचाना।

श्रवण मास हिंदू संस्कृति का एक पवित्र मास माना जाता है, जो की यह पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित रहता है, इस महीने में कई लोग उपवास भी रखते है सावन में चार सोमवार भी आते है कभी कभी तिथि घर बढ़ जाने से पांच सोमवार भी आ जाते है, इन सोमवार पर शिव भक्त उपवास रखते है, बड़े बड़े शिव मंदिरों में मेले लगते है, या कही राम कथा कही शिवपुराण कही भागवत कथा जैसे पवित्र कार्यक्रम के आयोजन होते रहते है, इस महीने का एक अनुपम हमत्व है, इस महीने में कुछ विधर्मी इसकी पवित्रता भंग करने का प्रयास करते है, मांस वा मदिरा जैसी दुकानों पर जमकर भ्रष्टाचार होता है, इस महीने की पवित्रता भंग न हो इसे ध्यान में रखते हुए बृजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन ने हरदोई जिला अधिकारी को ज्ञापन सौप कर निवेदन किया है, की महोदय इस पावन महीने में मांस वा मदिरा की दुकानें बंद करा दी जाए , जिससे इसकी पवित्रता भंग होने से बची रहेगी,

श्रवण मास ने मांस और मदिरा का खान पान विदेश तौर पे वर्जित है, वैसे तो इसका सेवन करना ही नही चाहिए पुराणों की माने तो मांस मदिरा इत्यादि आहार को राक्षसी आहार माना जाता है, जो की इसका सेवन करना चाहिए ऐसा कही भी नही लिखा है यह सब आदमी अपनी मर्जी से करते है, जो उन्हे ही खोखला बनाते है।

ठाकुर धर्म सिंह बृजवासी की खास खबर।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This