December 23, 2024 4:38 pm

Home » मध्य प्रदेश » इंदौर » उत्तर कोरिया ने पनडुब्बी से प्रक्षेपित क्रूज मिसाइलों के परीक्षण की निगरानी की उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया ने पनडुब्बी से प्रक्षेपित क्रूज मिसाइलों के परीक्षण की निगरानी की उत्तर कोरिया

137 Views

North Korea oversees test firing of submarine-launched cruise missiles North Korea

किम जोंग उन
– फोटो : ANI

विस्तार


उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने रविवार को पनडुब्बी से लॉन्च की गई क्रूज मिसाइलों के परीक्षण की निगरानी की। इसके साथ ही उन्होंने पनडुब्बी निर्माण की परियोजना की भी समीक्षा की। 

उत्तर कोरिया ने लॉन्च किया पुल्हवासल-3-31

दक्षिण कोरिया की स्थानीय मीडिया ने बताया कि पनडुब्बी से लॉन्च होने के बाद क्रूज मिसाइल पुल्हवासल-3-31 ने पूर्वी सागर में 7,421 सेकंड और 7,442 सेकंड तक उड़ान भरी। इसके साथ ही निर्धारित लक्ष्यों पर सटीक निशाना भी साधा। हालांकि, इसे लेकर कोई खास जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। दक्षिण कोरियाई सेना ने रविवार को कहा कि उन्होंने पूर्वी बंदरगाह शिनपो के पास सुबह आठ बजे उत्तर कोरिया द्वारा कई क्रूज मिसाइलों के प्ररीक्षण का पता लगाया है। 

किम जोंग-उन ने की चर्चा

पुल्हवासल-3-31 एक नई क्रूज मिसाइल है, जिसका उत्तर कोरिया ने पहली बार बुधवार को परीक्षण किया। उत्तर कोरिया ने यह खुलासा किया कि यह मिसाइल पनडुब्बी से लॉन्च की जाने वाली मिसाइल है। 

तानाशाह किम जोंग-उन ने कहा, ‘नौसेना का परमाणु हाथियारीकरण एक जरूरी काम है और राज्य परमाणु रणनीतिक बल के निर्माण के लिए बहुत आवश्यक है।’ उन्होंने परमाणु ऊर्जा से चलने वाले पनडुब्बी और अन्य युद्धपोतों के निर्माण के मुद्दों पर भी चर्चा की। 

Source link

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This